Skip to main content

योग गुरु – “मेरे बताए योगासनों के अभ्यास से आपके पति - veg funny hindi jokes collection

Funny Hindi Jokes, Majedar hindi jokes collection, latest hindi jokes, veg funny hindi jokes, funniest jokes in hindi, pappu funny hindi jokes, veg funny hindi jokes collection, latest hindi jokes collection, pati patni funny hindi jokes

योग गुरु – “मेरे बताए योगासनों के अभ्यास से आपके पति की शराब पीने की आदत में कुछ फर्क आया ?”

योग गुरु – “मेरे बताए योगासनों के अभ्यास से आपके पति की शराब पीने की आदत में कुछ फर्क आया ?”
महिला – “हाँ आया तो है … अब वे सिर के बल खड़े होकर ही पूरी बोतल गटक जाते हैं … !”


बंता – आज तब तक पियूँगा जब तक सामने वाले 3 पेड़ 6 नहीं दिखने लगें !

बंता – आज तब तक पियूँगा जब तक सामने वाले 3 पेड़ 6 नहीं दिखने लगें !
संता – बस कर साले ! सामने एक ही पेड़ है अब क्या पूरा जंगल लगायेगा ?


तीन शराबीयों ने एक टैक्सी रोकी |

तीन शराबीयों ने एक टैक्सी रोकी |
टैक्सी ड्राइवर ने गाडी खडी करके जोर से एक्सींलेटर दबाया और गाडी बंद कर दी, साहब हम पहुंच गए |
पहले ने उसे पैसे दे दिए |
दूसरा बोला – थैंक्यू |
तीसरे ने एक थप्पड मार दिया |
ड्राइवर ने डर कर सोचा , इसे पता चल गया क्या !
तीसरे कहा – धीरे चलाया कर , मरवा डालता आज तो


एक हफ्ते से दारू नहीं पी ..

एक हफ्ते से दारू नहीं पी ..
आज सुबह लीवर से मेसेज आया …
.
भाई, मर गया क्या ???


पप्पू के पिताजी (फोन पर) – “पप्पू, कहाँ हो बेटे ?”

पप्पू के पिताजी (फोन पर) – “पप्पू, कहाँ हो बेटे ?”
पप्पू - “hostel में पढ़ रहा हूँ पिताजी,
exam बहुत नजदीक है. दिन रात पढ़ना पड़ता है,
आप कहाँ हो ?”
पिताजी - “Beer bar में हूँ बेटे … ! तेरे पीछे वाली टेबल पर !


संता शराब पीकर बस में चढ़ा.

संता शराब पीकर बस में चढ़ा.
एक साधु बाबा जो कि बस में पहले से बैठे हुए थे, संता से बोले – “बेटा, तुम नरक के रास्ते पर जा रहे हो … !”
इतना सुनते ही संता जोर-जोर से चिल्लाने लगा – “ओये रोको रोको, मैं गलत बस में चढ़ गया हूँ !!!”


बेटा : पापा आप शराब मत पिया करो.

बेटा : पापा आप शराब मत पिया करो.
पापा : पीने दे बेटा, साथ क्या ले कर जाना है ?
बेटा : इसी तरह पीते रहे तो छोड़कर भी क्या जाओगे ?


स्कूल में टीचर ने चौथी क्लास के बच्चों को होमवर्क दिया।

स्कूल में टीचर ने चौथी क्लास के बच्चों को होमवर्क दिया।
“कोई स्टोरी सोच के आना और फिर क्लास को बताना कि उससे हमें क्या सबक मिलता है?”
अगले दिन एक बच्चे ने क्लास में स्टोरी सुनाई:
“मेरा बापू कारगिल की जंग में लड़ा। उस के हेलीकॉप्टर को दुश्मनों ने मार गिराया। वो दारू की एक बोतल के साथ पहले ही हेलिकॉप्टर से कूद गया लेकिन बार्डर के पार दुश्मनों के इलाके में जा गिरा। जहां कि उस को घेरने के लिए दुश्मनों की फौज दौड पड़ी।
बापू ने गटागट दारू की बोतल पीकर खाली की और अपनी बंदूक संभाल ली। दुश्मन के सौ फौजियों ने आ कर उसे घेर लिया तो उसने तड़ातड़ गोलियां चला कर दुश्मन के सत्तर फौजी मार ड़ाले। फिर उसकी गोलियां खत्म हो गयीं तो उसने बंदूक पर लगी किर्च से दुश्मन के बीस फौजी मार गिराये। तब उसने बंदूक फेंक दी और निहत्थे ही बाकी के दस और दुश्मन फौजी मार गिराये और फिर टहलता हुआ बार्डर पार कर के अपने इलाके में आ गया।”
टीचर भौंचक्का सा उसका मुँह देखने लगा, फिर वैसा ही भौंचक्का सा बोला, “कहानी बढिया है, लेकिन इस से हमें सबक तो कोई नहीं मिलता।”
“मिलता है न।” बच्चा शान से बोला।
“क्या सबक मिलता है?” टीचर ने पूछा।
“यही कि बापू टुन्न हो तो उस से पंगा नहीं लेने का।”


किसी ने हमसे पूछा, “तुम्हारे दोस्त क्या काम करते है?”

किसी ने हमसे पूछा, “तुम्हारे दोस्त क्या काम करते है?”
हमने कहा – “बस इतना समझ लो कि “ROYAL STAG” “FOSTER” “TUBORG” “KINGFISHER” जैसी बड़ी-बड़ी कम्पनिया उन्ही की दम पर चलती हैं !!!”


तू मेरा भाई है )गाड़ी मैं चलाऊँगा)

तू मेरा भाई है )गाड़ी मैं चलाऊँगा)
(मैं तुझे दिल से चाहता हूँ)
(आज तो चढ़ ही नहीं रही )
… (ये मत सोचना कि मैने पी ली है इसलिये ऐसा बोल रहा हूँ )
… (बस एक पेग और …)
… (एक बार कह के तो देख, तेरे लिये जान भी हाजिर है )
… (अपने बाप को मत सिखा)
… (कल से दारू बंद …)


संता और बंता एक बार में बैठे शराब पी रहे थे.

संता और बंता एक बार में बैठे शराब पी रहे थे.
संता – “ये तुम हर पैग के बाद जेब से क्या निकाल कर देखते हो ?”
बंता – “बीवी का फोटो !”
संता – “क्यों ?”
बंता – “इससे चेक कर लेता हूँ कि दारु चढ़ी या नहीं ! … जब सुन्दर लगने लगेगी तो समझ लूँगा कि चढ़ गई है !!


एक शराबी झूमता हुआ घर की ओर जा रहा था कि अचानक ठिठक गया.

एक शराबी झूमता हुआ घर की ओर जा रहा था कि अचानक ठिठक गया.
दरअसल उसके पीछे-पीछे दो लडकियां पता नहीं किस बात पर आपस में झगड़ते हुए चल रहीं थीं.
एक लड़की – “भगवान करे तेरी शादी इस शराबी से हो जाए … ”
दूसरी लड़की – “नहीं, भगवान करे तेरी हो जाये … ”
.
शराबी – “मैं रुकूं …. या जाऊं ?”


एक रात शराब के नशे में धुत तीन दोस्तों ने घर जाने के लिए टैक्सी रोकी.

एक रात शराब के नशे में धुत तीन दोस्तों ने घर जाने के लिए टैक्सी रोकी.
टैक्सी ड्राईवर ने तीनों को बिठाकर टैक्सी स्टार्ट की, खड़े-खड़े ही तीन-चार बार जोर से एक्सिलरेटर दबाया और गाड़ी बंद करके बोला – “लो साहब, हम पहुँच गए …”
पहले ने उतर कर उसे पैसे दिए.
दूसरे ने उतर कर थैंक्यू कहा.
पर तीसरे ने उतरते ही थप्पड़ मार दिया.
टैक्सी ड्राईवर घबरा गया. उसने सोचा – “लगता है ये समझ गया … !”
तीसरा बोला – “साले गाड़ी धीमे चलाया कर …. मरवा ही दिया होता तूने आज तो ?”


एक शराबी सड़क के किनारे बहुत ज्यादा पीने के कारण लगभग बेसुध सा पड़ा हुआ था.

एक शराबी सड़क के किनारे बहुत ज्यादा पीने के कारण लगभग बेसुध सा पड़ा हुआ था.
एक भले आदमी ने उसके पास आकर पूछा – “आखिर इतनी ज्यादा पीने की क्या जरूरत थी ?”
शराबी – “मजबूरी थी … पीने के अलावा और कोई चारा ही नहीं था.. !”
भला आदमी – “आखिर ऐसी क्या मजबूरी हो गई थी ?”
शराबी – “बोतल का ढक्कन गुम हो गया था … !


एक समाज सुधारक एक शराबी को समझाइश दे रहा था….

एक समाज सुधारक एक शराबी को समझाइश दे रहा था….
समाज सुधारक – “तुम शराब पीते हो ?”
शराबी – “हाँ.”
समाज सुधारक – “कब से पी रहे हो ?”
शराबी – “करीब 20 साल से … ”
समाज सुधारक – “रोज़ लगभग कितने की पीते हो ?”
शराबी – “यही कोई 500 रुपये की … ”
समाज सुधारक – “इसका मतलब एक महीने में 500×30= 15000 रुपये की पी जाते हो … ”
शराबी – “हाँ, लगभग …”
समाज सुधारक – “अगर साल भर की जोड़ें तो 15000×12=180,000 की हुई … और जैसा कि तुमने बताया कि 20 साल से पी रहे हो तो अब तक तुम लगभग 180,000×20=360,0000 की शराब पी चुके हो … ”
शराबी – “जी हाँ … ”
समाज सुधारक – “मूर्ख आदमी ! 36 लाख रुपये की अगर तुमने बचत की होती तो जानते हो आज तुम मर्सडीज में घूम रहे होते ?”
शराबी – “आप शराब पीते हैं ?”
समाज सुधारक – “बिलकुल नहीं … ”
शराबी – “तो आपकी मर्सडीज कहां हैं …. ?”


एक शराबी दूसरे शहर में घूमने गया. शाम को तलब लगी तो एक दुकान पर जा पहुंचा.

एक शराबी दूसरे शहर में घूमने गया. शाम को तलब लगी तो एक दुकान पर जा पहुंचा.
शराबी – “एक बोतल व्हिस्की दो … ”
दुकानदार – “सॉरी, हमारे शहर में नशाबंदी है इसलिए हम आपको शराब नहीं दे सकते….”
शराबी – “मगर आपकी दुकान में तो शराब रखी है … ”
दुकानदार – “ये उन लोगों के लिए है जिन्हें सांप-बिच्छू काट ले … ”
शराबी – “अच्छा … तो फिर यहाँ सांप-बिच्छू किधर मिलेंगे ?”


रात के 1 बजे सुनसान सड़क पर जाते हुए एक शराबी को पुलिस ने रोका.

रात के 1 बजे सुनसान सड़क पर जाते हुए एक शराबी को पुलिस ने रोका.
पुलिस -“इस वक्त कहाँ जा रहे हो ?”
शराबी -“मनुष्य पर शराब के दुष्प्रभाव नामक विषय पर भाषण सुनने !”
पुलिस – “रात को एक बजे कौन है जो भाषण देने वाला है ?”
शराबी – “मेरी पत्नी !”


एक शराबी ने अपने दोस्त को बड़े

एक शराबी ने अपने दोस्त को बड़े उदास स्वर में बताया – “मेरी बीबी ने मुझे नोटिस दिया है कि अगर मैंने शराब पीनी नहीं छोड़ी तो वह मुझे छोड़कर चली जायेगी.”
“ये तो सचमुच बहुत अफ़सोस की बात है.” – दोस्त ने हमदर्दी जताते हुए कहा.
“हाँ, भली औरत है …. बहुत याद आया करेगी उसकी … !”


संता – तुम्हारी टांग कैसे टूट गई ?

संता – तुम्हारी टांग कैसे टूट गई ?
बंता – क्या बताऊँ यार ! दारू कम पी थी इसलिए !
संता – क्या मतलब ? दारू कम पीने से टांग कैसे टूट सकती है ?
बंता – सीधी सी बात है, अगर मैंने छक कर पी होती तो मैं ठेके पर ही लुढक गया होता. अब चूंकि कम पी थी इसलिए घर की ओर चल पड़ा और रास्ते में एक गड्ढे में गिर गया …


एक शराबी ने एक रात बहुत ज्यादा पी ली

एक शराबी ने एक रात बहुत ज्यादा पी ली. इतनी ज्यादा कि उसे होश ही नहीं रहा कि वह कहाँ है. सुबह जब वह जागा तो उसने पाया कि वह अपने घर में ही है. लेकिन साथ ही उसे डर भी सताने लगा कि आज तो पत्नी जबरदस्त हंगामा करेगी.
जैसे-तैसे डरते-डरते उसने आँखें खोलीं तो देखा कि घर में बिजली नहीं है और उसकी पत्नी बड़े प्यार से उसे पंखा झल रही है. उसके जागते ही पत्नी प्यार से बोली – “जाग गए आप ? बैठिये, मैं आपके लिए अभी चाय लेकर आती हूँ.”
शराबी ने चुपचाप चाय पी ली. इसके बाद पत्नी बोली – “मैं ज़रा सामान लेने बाज़ार जा रही हूँ तब तक आप फ्रेश होकर नाश्ता कर लीजिए. गरमागरम नाश्ता किचन में तैयार रखा है. वापस आकर आपका मनपसंद खाना बनाऊँगी.”
शराबी सन्न था. उसे पत्नी के इस बदले व्यवहार की वजह समझ में नहीं आ रही थी. पत्नी के जाते ही उसने अपने बेटे को बुलाया और पूछा – “बेटा , रात को क्या हुआ था ?”
बेटे ने बताया – “रात को 3 बजे आपके दोस्त आपको घर पर लेकर आये थे. आपको बिलकुल भी होश नहीं था. आते ही आप टेबल पर गिर पड़े जिससे टेबल का कांच टूट गया. आपने फर्श पर उलटी भी की थी.”
शराबी – “फिर तो तुम्हारी माँ को बहुत नाराज़ होना चाहिए था पर ऐसा लग नहीं रहा, क्यों ?”
बेटा – “वो तो आपने नशे की हालत में एक ऐसी बात कह दी कि उनका दिल ही जीत लिया बस !”
शराबी – “क्या ? ऐसा क्या कहा मैंने ?”
बेटा – “आपको बिस्तर पर लिटाकर जब वो आपकी गन्दी पैंट उतारने की कोशिश कर रहीं थीं तो आप चिल्लाये – ‘भगवान के लिए ऐसा मत करो ….. मैं शादीशुदा हूँ .. !!!'”


संता अपने लिए लड़की देखने गया.

संता अपने लिए लड़की देखने गया.
लड़की के बाप ने पूछा – “बेटा, शराब पीते हो ?”
संता – “शराब फिर कभी सही … अभी तो सिर्फ चाय चलेगी !!!


संता - अंग्रेजों ने चाँद पर पानी और बरफ की खोज कर ली है !

संता - अंग्रेजों ने चाँद पर पानी और बरफ की खोज कर ली है !
.
बंता - अच्छा ! इसका मतलब अब हमें सिर्फ दारू और नमकीन लेके जाना है … !


शराबी पति पीकर घर आया तो पत्नी की डांट से बचने के लिए एक किताब खोलकर पढ़ने का नाटक करने लगा.

शराबी पति पीकर घर आया तो पत्नी की डांट से बचने के लिए एक किताब खोलकर पढ़ने का नाटक करने लगा.
पत्नी – “आज फिर पीकर आये हो ?”
पति – “न..नहीं तो !”
पत्नी – “तो फिर ये सूटकेस खोलकर क्या कर रहे हो …?”


एक शराबी मृत्यु-शैया पर था कि तभी उसके सामने भगवान प्रकट हुए.

एक शराबी मृत्यु-शैया पर था कि तभी उसके सामने भगवान प्रकट हुए.
भगवान बोले – “तुम्हारी कोई अंतिम इच्छा हो तो बताओ ?”
शराबी बोला – “प्रभो, अगले जनम में दांत चाहे एक ही देना पर लिवर पूरे 32 देना …. !


बैरा - माफ कीजिये, नशाबंदी के कारण हम आपको शराब नहीं दे सकते.

बैरा - माफ कीजिये, नशाबंदी के कारण हम आपको शराब नहीं दे सकते.
ग्राहक – मगर इस अलमारी में तो शराब रखी है !
बैरा – यह उन लोगों के लिए है जिन्हें सांप-बिच्छू काट ले.
ग्राहक – इधर सांप-बिच्छू कहाँ मिलेंगे … ?


एक शराबी सड़क पर पड़ा हुआ था. पुलिसवाले ने आकर पूछा – “इतनी क्यूँ पी रखी है ?”

एक शराबी सड़क पर पड़ा हुआ था. पुलिसवाले ने आकर पूछा – “इतनी क्यूँ पी रखी है ?”
शराबी – “क्या करूँ, मजबूरी थी !”
पुलिसवाला – “कैसी मजबूरी ?”
शराबी – “बोतल का ढक्कन गुम हो गया था !”


डॉक्टर : आपको शराब छोड़नी होगी वरना आंखों से हाथ धो बैठोगे।

डॉक्टर : आपको शराब छोड़नी होगी वरना आंखों से हाथ धो बैठोगे।
रोगी : अब तो मैं बूढ़ा हो गया हूं, डॉक्टर साहब। मैंने सब कुछ देख लिया है।


एक आदमी सड़क पर बेहोश हो गया. उसके इर्द-गिर्द भीड़ जमा हो गई. हर कोई उसे होश में लाने के लिए सलाहें देने लगा.

एक आदमी सड़क पर बेहोश हो गया. उसके इर्द-गिर्द भीड़ जमा हो गई. हर कोई उसे होश में लाने के लिए सलाहें देने लगा.
“बेचारे को थोड़ी ब्रांडी दो.” एक बुढिया बोली.
“इसके मुंह पर पानी के छींटे मारो.” कोई बोला.
“इसे ब्रांडी दो.” बुढिया ने दोहराया.
“इसे पंखा झलो.” कोई बोला.
“इसे ब्रांडी दो.” बुढिया फिर बोली.
“इसे अस्पताल ले जाओ.” किसी ने कहा.
“इसे ब्रांडी दो.”
“इसे … ”
तभी बेहोश पड़ा आदमी उठकर बैठ गया और जोर से चिल्लाया – “आप सब लोग अपनी बकवास बंद कीजिये और उस बेचारी बुढिया की बात सुनिए.”


एक शराबी अपना एक पैर फुटपाथ पर और एक सड़क पर रखकर टेढ़ा-मेढ़ा चल रहा था. एक पुलिसवाला यह देखकर बोला – “इतनी शराब क्यों पी जो ऐसे चल रहे हो ?”

एक शराबी अपना एक पैर फुटपाथ पर और एक सड़क पर रखकर टेढ़ा-मेढ़ा चल रहा था. एक पुलिसवाला यह देखकर बोला – “इतनी शराब क्यों पी जो ऐसे चल रहे हो ?”
शराबी जल्दी से सीधा होकर बोला – धन्यवाद, जो आपने बता दिया कि मैंने पी रखी है, वरना मैं तो समझ रहा था कि मैं लंगड़ा हो गया हूँ.”


एक आदमी दारू पीकर अपने घर गया और दरवाजा खटखटाया. पत्नी ने दरवाजा खोला.

एक आदमी दारू पीकर अपने घर गया और दरवाजा खटखटाया. पत्नी ने दरवाजा खोला.
पति ने पूछा – “तू कौन है ?”
पत्नी ने कहा – “मुझे ही भूल गए ?”
पति बोला – “दारू पीकर आदमी हर गम भूल जाता है ….. !”


एक शराबी की पीने की लत से तंग आकर उसकी पत्नी ने उसे तलाक दे दिया और बच्चों को लेकर मायके चली गई. बॉस ने भी नौकरी से निकाल दिया.

एक शराबी की पीने की लत से तंग आकर उसकी पत्नी ने उसे तलाक दे दिया और बच्चों को लेकर मायके चली गई. बॉस ने भी नौकरी से निकाल दिया.
हैरान-परेशान वह अपने घर में अकेला बैठा था कि तभी उसकी नज़र अलमारी में लगी शराब की बोतलों पर पड़ गई. गुस्से में वह उठा और एक खाली बोतल उठाकर दीवार में दे मारी – “कमबख्त, तेरी वजह से मेरी बीवी मुझे छोड़कर चली गई.”
फिर उसने दूसरी बोतल उठाई और उसे भी तोड़ दिया – “हरामजादी, तेरी वजह से मेरे बच्चे मुझसे दूर हो गए.”
तीसरी बोतल का भी यही हश्र किया और चिल्लाया – “तेरी वजह से मेरी नौकरी चली गई.”
जैसे ही उसने चौथी बोतल उठाई, तो वह भरी हुई थी, उसे संभालकर दूसरी अलमारी में रखते हुए बोला – “मेरे दोस्त, तुम ज़रा एक तरफ हो जाओ, मुझे मालूम है इस सब में तुम्हारा कोई हाथ नहीं है…….” !!!


एक आदमी ने अपनी सास पर गोली चला दी।

एक आदमी ने अपनी सास पर गोली चला दी। उसकी सास ने उसे गिरफ्तार करवा दिया। केस अदालत में पहुंचा तो जज ने उस आदमी से कहा – “मुझे मालूम हुआ है कि तुम शराब पीते हो और तुमने यह हरकत शराब के नशे में की थी। इसी से तुम्हें सबक लेना चाहिए कि शराब कितनी नामुराद चीज है। शराब की वजह से ही तुम आपे से बाहर हो गए। शराब की वजह से ही तुम्हारे मन में छुपी अपनी सास के लिए नफरत की भावना भड़क उठी। शराब की वजह से ही तुमने अपनी सास को मारने की नीयत से रिवाल्वर खरीदी। शराब की वजह से ही तुमने अपनी सास पर रिवाल्वर तानी और घोड़ा दबाया। और सबसे बड़ी बात …………. शराब की वजह से ही तुम्हारा निशाना चूका …..


संता शराबी – भाईसाहब, टाइम क्या हुआ ?

संता शराबी – भाईसाहब, टाइम क्या हुआ ?
राहगीर – सात बजकर पच्चीस मिनट ।
संता शराबी – स्साला …. सुबह से पूछ रहा हूं, हर कोई अलग-अलग टाइम बता रहा है …..


एक शराबी आधे घण्टे से शराब का प्याला

एक शराबी आधे घण्टे से शराब का प्याला सामने रख कर उसे घूरे जा रहा था । उसी बार में मस्तमौला बंता भी बैठा हुआ था। उसे मजाक सूझा। वह उठा और उसने शराबी के सामने रखा हुआ जाम एक ही सांस में खाली कर दिया। यह देखकर शराबी रोने लगा।
बंता – “रो मत यार ! तू काफी देर से चुपचाप बैठा हुआ था इसलिए मैंने तो मजाक किया था । चल मैं तेरे लिए दूसरा गिलास मंगा देता हूं.”
शराबी – “मैं शराब के लिए नहीं, अपनी किस्मत को रो रहा हूं। आज का दिन मेरी जिंदगी का सबसे बुरा दिन है। आज मैं देर से ऑफिस पहुंचा तो बॉस ने नौकरी से निकाल दिया। बाहर आया तो देखा मेरी गाड़ी चोरी हो चुकी थी। किसी तरह घर पहुंचा तो पता चला कि मेरी बीबी मेरा सारा पैसा और सामान लेकर अपने प्रेमी के साथ चंपत हो चुकी थी। आखिर में मैं इस बार में आया और आत्महत्या करने की सोच ही रहा था कि तुम आ गए और मेरा जहर मिला शराब का गिलास पी गए …. सचमुच मेरा तो दिन बहुत ही खराब है ….


बंता – महिलाएं शराब से इतनी नफरत क्यों करती हैं ?

बंता – महिलाएं शराब से इतनी नफरत क्यों करती हैं ?
प्रीतो – क्योंकि इसको पीने के बाद उनके चूहे जैसे पति शेरों जैसा बर्ताव करने लगते हैं …………… ।


बंता शराबी एक बार में गया

बंता शराबी एक बार में गया । वहां जाकर उसने बार में मौजूद सभी लोगों, जिनमें बार मालिक भी शामिल था, के लिए अपनी तरफ से एक-एक पैग व्हिस्की का ऑर्डर दिया।
– आज सभी लोग मेरी तरफ से पियो । बंता ने झूमते हुए घोषणा की।
आधे घण्टे बाद बंता ने फिर से सभी लोगों के लिए एक-एक पैग व्हिस्की का ऑर्डर दिया। बार मालिक को भी एक पैग और मिला।
फिर तो हर आधे घण्टे बाद यही क्रम चलने लगा। पांचवें पैग के बाद बार मालिक को चिंता होने लगी। उसने बंता को एक तरफ बुलाकर कहा – भाईसाहब, आपका अभी तक का बिल तीन हजार चार सौ रुपये हो गया है ।
– बिल ? कैसा बिल ? मेरे पास तो फूटी कौड़ी भी नहीं है। बंता ने जेबें उल्टी करके दिखाते हुए कहा।
अब तो बार मालिक का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया। उसने लात घूंसों से बंता की जमकर पिटाई की और आखिर में बार के कर्मचारियों से कहकर बाहर गंदे नाले में फिंकवा दिया ।
अगले दिन शाम को बार अभी खुला ही था कि बंता अंदर आया और बोला – एक पैग व्हिस्की मेरे लिए और एक-एक यहां मौजूद सभी लोगों के लिए मेरी तरफ से …… ।
फिर बार मालिक की तरफ उंगली करके बोला – सिर्फ तुमको छोड़कर …. । तुम चार पैग के बाद बहक जाते हो ……


डॉक्टर – क्या आप जानते हैं कि शराब एक धीमा जहर है ? यह आपको धीरे धीरे एक दिन मार डालेगी।

डॉक्टर – क्या आप जानते हैं कि शराब एक धीमा जहर है ? यह आपको धीरे धीरे एक दिन मार डालेगी।
मरीज – ठीक है, मुझे भी मरने की कोई जल्दी नहीं है।


एक शराबी और उसकी बीबी रात को सो रहे थे।

एक शराबी और उसकी बीबी रात को सो रहे थे। आधी रात को अचानक पति की चीख सुनकर पत्नी की आंख खुल गई। उसने पति से पूछा – क्या बात है ?
पति बोला – कुछ नहीं, मेरी कमीज नीचे गिर गई थी।
खीझ कर पत्नी बोली – तो इतनी जोर से क्यों चीखे ?
पति बोला – उस कमीज के अन्दर मैं भी था ।


एक शराबी ने एक दिन कुछ ज्यादा ही पी ली।

एक शराबी ने एक दिन कुछ ज्यादा ही पी ली। लडखड़ाते कदमों से किसी तरह घर के दरवाजे तक पहुंचा और जेब से चाभी निकालकर ताला खोलने की कोशिश करने लगा।
नशा ज्यादा होने की वजह से वह चाभी को ताले में डाल ही नहीं पा रहा था। चाभी कभी इधर हो जाती कभी उधर । उसे परेशान होते देख पास ही खड़े एक व्यक्ति ने उसकी मदद करनी चाही ।
पास आकर बोला – लाओ चाभी, ताला मैं खोल देता हूं।
शराबी बोला – नहीं, नहीं, ताला तो मैं खोल लूंगा। तुम तो बस जरा दरवाजे को पकड़ के रखो।


एक शराबी (दूसरे शराबी से) – यार, मरने के बाद हम स्वर्ग जाएंगे या नरक ?

एक शराबी (दूसरे शराबी से) – यार, मरने के बाद हम स्वर्ग जाएंगे या नरक ?
दूसरा – तुम्हें जहां अच्छा लगे चले जाना । पीने के बाद मुझसे तो कहीं आया – जाया नहीं जाता।


Popular posts from this blog

BHU Holiday List 2024 [PDF] and BHU Hospital Holiday Lis

BHU Holiday List 2024 and BHU Hospital OPD Holiday List All the Holiday List of BHU 2024 You can find in this post and I also attached the original PDF link of BHU Holiday list S No. Name of Holiday No. of Days Day of the Week Date 1. Makar Sankranti 1 Monday 15-01-2024 2. Republic Day 1 Friday 26-01-2024 3. University's Foundation Day and Basant Panhami 1 Wednesday 14-02-2024 4. Guru Ravidas's Birthday 1 Saturday 24-02-2024 5. Maha Shivaratri 1 Friday 08-03-2024

गोल हूँ पर बॉल नहीं लाल हूँ पर सेब नहीं जो मुझे परेशान करें उसकी फिर खैर नहीं! - Hindi Paheli With Answer

गोल हूँ पर बॉल नहीं लाल हूँ पर सेब नहीं जो मुझे परेशान करें उसकी फिर खैर नहीं! Hindi Paheliyan With Answer, Dimagi Hindi Paheli with Answer, New Hindi Paheliyan, Tough Hindi Paheli with Answer, New Collection of Hindi Paheliyan. पहेली  - गोल हूँ पर बॉल नहीं लाल हूँ पर सेब नहीं जो मुझे परेशान करें उसकी फिर खैर नहीं! जवाब   - प्याज ।

How does the hundredth tiger take its final revenge upon the Tiger King?

Question:  How does the hundredth tiger take its final revenge upon the Tiger King? [CBSE (F) 2010] Answer:  A few days after killing the hundredth tiger, the Maharaja gifted a wooden tiger to his son on his third birthday. A tiny splinter on the surface of the wooden tiger pierced the Maharaja’s right hand, leading to a sore followed by the Maharaja’s death. Hence, the hundredth tiger took its final revenge upon the Tiger King. More Question What made Jack realise that his custom of telling a story was turning futile? Do you think Jack shared an affinity with Roger Skunk? Explain Why does Jo want the wizard should hit the mommy? Does her stand reflect a child’s perspective on life? What is your choice? Draw the character sketch of Jack Roger Skunk’s mother hit the wizard on his head. Do you think it was right on her part to do so? Should the wizard hit Roger Skunk’s mother? How does Derry interpret the fairy tale ‘Beauty and the Beast’? What does he feel about himself? If you we